धनबाद : सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा जिला समिति के तत्वाधान में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के निर्देश पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिव शंकर शर्मा ने किया जबकि संचालन छत्रपति मेट्रो ने किया । कार्यक्रम झारखंड आंदोलनकारियों के नियोजन पेंशन पहचान एवं सम्मान के हित में किया गया। कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर सभी जिलों से झारखंड आंदोलनकारी रणधीर वर्मा चौक धनबाद मुख्यालय पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो ने झारखंड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड सरकार अभी चेतने का काम करें कि जब झारखंड आंदोलनकारी भारत सरकार एवं बिहार सरकार से लड़कर झारखंड अलग ले सकते हैं तो आपका क्या हल होगा इसका अंदाजा लगा ले । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के तर्ज पर झारखंड सेनानी का दर्जा देने का काम करें तथा जो सुविधाएं स्वतंत्रता सेनानी को मिलता है सारी सुविधाएं देने का काम सरकार अबिलम्ब करें नहीं तो झारखंड आंदोलनकारी अब हिंसक आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सचिव किशोर किस्कू ने कहा कि हेमंत सोरेन आंदोलनकारी का बेटा है अविलंब शहीदों को शहीद का दर्जा देते हुए शिलापट्ट पर कार्यालय से होकर विधानसभा तक लगवाने का काम करें। पार्वती चरण महतो केंद्रीय सचिव ने कहा की
झारखंड सरकार आंदोलनकारियों को अविलंब सम्मानित करें तथा जो 22 वर्षों से फाइल चयनित करण के लिए पड़ा है उसे अविलंब निष्पादन कराएं । सभा के अंत में सभा अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ने अध्यक्षीय भाषण में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार 11 सूत्री मांगों पर विचार कर लागू करें अन्यथा झारखंड में पूर्ण रेल रोको आंदोलन रेल उड़ाओ कार्यक्रम को अंजाम दिया जायगा। मौके पर विशिष्ट अतिथि विनीता खलको, ऐरेन कश्यप , रूपलाल महतो, लखन महतो, किशोर किस्कू, जगत महतों, रतिलाल महतों, पारस प्रसाद, सुनील ठाकुर शामिल थे । मुख्य रूप से उपस्थित वक्तागण में बालकृष्ण रजवार, सुलेमान अंसारी, नुनु लाल मुर्मू, अनुज कुमार महतो ,कार्तिक प्रमाणिक, हीरालाल महतो, सुकु मरांडी ,रमेश सिंह चौधरी, गोपाल रवानी, तारापद नापित ,अशोक रवानी, जयकुमार महोली ,मनोज महतो ,भोला प्रमाणिक, सूरज कु महतो, रघु साहू, झगरू मरांडी, बासुदेव यादव, आनंदपाल ,जीतू यादव , शिवलाल किस्कू, रूपचंद मांजी ,रूपलाल दास ,पंचानंद रजक, कालीचरण महतो ,सुशील मुर्मू ,सुलेमान अंसारी, संजय मंडल ,मनोज महतो ,बाल कृष्ण रजवार, प्रमोद महतो, रामलाल बेसरा, नंदलाल महतो के अलावे 300 आंदोलनकारी साथी उपस्थित हुए ।अंत में 5 प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या