पहला कदम में दिव्यांगता सप्ताह समापन समारोह
धनबाद: बुधवार को दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में दिव्यांगता सप्ताह का समापन समारोह का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल तथा उनकी धर्मपत्नी वीणा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समापन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रदर्शित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम था। जिसमे मूक बधिर तथा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने शानदार प्रस्तुति कर अतिथियो का मन मोह लिया। वीणा अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगों में हौसलों की कमी नही है बस इन्हें जरूरत है समाज के हर वर्ग के साथ व सहयोग की। चंद्रशेखर अग्रवाल ने स्कूल की गतिविधियों को देख काफी सराहना करते हुए कहा कि पहला कदम स्कूल का दिव्यांग बच्चों के प्रति अद्भुत और शानदार कार्य धनबाद में ही नही पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों के बीच स्वादिष्ट भोजन वितरण कर उपहार प्रदान किये गए। सभी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को चंद्रशेखर अग्रवाल तथा वीणा अग्रवाल के द्वारा मैडल प्रदान किया गया। चंद्रशेखर अग्रवाल तथा वीणा अग्रवाल ने बच्चों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास का वादा किया। दिव्यांगता सप्ताह के अंतिम दिन सभी बच्चों ने खेल, नृत्य, संगीत का मजा लेते हुए कार्यक्रम का समापन कियाl चंद्रशेखर अग्रवाल ने पहला कदम स्कूल को हाल में ही नेशनल अवार्ड मिलने के लिए बधाई दी। समापन पर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा दिव्यांगता सप्ताह के आयोजन से दिव्यांग बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या