1989 से ही धनबाद में मना रहे दलाई लामा के नोबेल शांति पुरस्कार वर्षगांठ सह 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस
धनबाद: शनिवार को तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन ने धनबाद, जामा मस्जिद रोड, न्यू स्टेशन ग्राउंड में अपने सर्वोच्च बौद्ध धर्मगुरु शांति नोबेल पुरस्कार विजेता की 33 वीं वर्षगांठ पर दलाई लामा की बहुत शिद्दत के साथ विशेष पूजा अर्चना कर, तिब्बती अध्यात्मिक गाना गाकर उनके दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही मिठाइयां एवं जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित कर किए। स्वेटर बाजार के प्रधान लोदेन छेरिंग ने बताया विगत 40 वर्षों से हम तिब्बती न्यू स्टेशन ग्राउंड जामा मस्जिद रोड पुराना बाजार में धनबाद वासियों की उचित कीमत पर गर्म कपड़ों की सेवा करते आ रहे हैं। और 10 दिसंबर को हर साल धनबाद में ही रहते हैं और धर्मगुरु और विश्व के महान शांतिदूत दलाई लामा की बहुत शिद्दत से पूजा अर्चना करते हैं एवं मिठाइयां भेंट करते हैं एवं जरूरतमंदों एवं संस्थाओं के बच्चों के लिए नि:शुल्क गर्म कपड़े वितरित करते हैं। लोदेन छेरिंग ने बताया कि विगत 40 वर्षों 1982 से न्यू स्टेशन ग्राउंड में धनबाद वासियों के सेवा में हर वर्ष अक्टूबर के बाद गर्म कपड़ों मार्केट लगाते आ रहे हैं लेकिन विगत 2 वर्षों से कोरोना काल में लॉकडाउन और सरकारी निर्देशानुसार न्यू स्टेशन में नहीं लगा पाए। 2 वर्षों बाद धनबाद में आकर इस बार हम लोग काफी उत्साहित और खुश हैं कि फिर से कपड़ों से विभिन्न वैरायटी से धनबाद वासियों की सेवा कर रहे हैं।सबसे खुशी की बात धनबाद वासी स्वेटर बाजार में आकर कपड़े खरीद रहे हैं उनका विश्वास पूर्व की तरह कायम है। इसका हम भी अच्छे प्रोडक्ट और उचित रेट से खास ख्याल रखते हैं।उन्होंने कहा धनबादवासी बहुत ही अच्छे और कोऑपरेटिव है हम समस्त भारतवासी एवं भारत सरकार का हार्दिक धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया हिमाचल के धर्मशाला में भारत सरकार रिहैबिलिटेशन पॉलिसी 2014 के तहत खेती करने के लिए जमीन एवं विभिन्न योजनाओं में तिब्बतियों की मदद करती है।दलाई लामा के पूजा अर्चना में तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लुप्सान्ग ज्ञात्सो,टाशी थुप्तन एवं अन्य उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या