हजारीबाग /चलकुशा:- चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंदना टांड में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय मुखिया बसंती देवी के द्वारा किया गया। बताते चलें कि वर्तमान समय में खेलों के बढ़ते महत्व और दुनिया भर में नाम कमा रहे हमारे झारखंड वासी कई क्षेत्रों में देश और राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं, को देखते हुए सेवाटॉड़ पंचायत अंतर्गत ग्राम पंदनाटॉड़ में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट जय हिंद क्लब केसवारी बनाम बिरसा स्पोर्टिंग क्लब बेलगांव के बीच खेला गया ।जिसमें जय हिंद क्लब केसवारी की टीम 2-0 से जीत हासिल की। मौके पर मुख्य अतिथि चलकुशा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि केदार प्रसाद यादव,पूर्व मुखिया दशरथ यादव,विशिष्ट अतिथि बाबू लाल यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |