आजाद दुनिया प्रतिनिधि
राजा कुमार पासवान
लोयाबाद 5 नं0 क्षेत्र मे दौरा के दौरान गरीब लोगो ने अपना समस्या बताते हुए कहा की यहां पर बहुत सारी समस्या है आज तक लोयाबाद 5 नं0 क्षेत्र सुविधा से वंचित है। जैसे की गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगो को प्रधानमंत्री योजना के तहत कच्चा मकान से पक्का मकान बनाने का जो लाभ सरकार से हम लोगो को मिलना चाहिए था आज तक हमलोग उस लाभ से वंचित है ।
निर्दलीय उम्मीदवार रत्नेश कुमार ने वहां मौजूद महिलाओ से पुछा की आपको विधवा पेंशन मिलता है की नही महिलाओं ने बताया की वह विधवा पेंशन से भी है आज तक वंचित है और साथ महिलाओ ने बताया कि ही आज तक नगर निगम की तरफ से हमारे गरीब मोहल्ला मे नहीं रोड बनाया गया ।नहीं नगर निगम की लाइटे लगाई गई ।आज तक हम गरीब मोहल्ला के लोग नगर निगम की सुविधा से वंचित है ।समस्या सुनने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार रत्नेश कुमार ने कहा कि आज के दौर मे भी लोयाबाद 5नं0 के गरीब लोग गरीबी मे ज़िन्दगी जी रहे है कभी भी कोई उस गरीब मौहल्ला के लोगो की सुधी लेने भी नही जाते है सिर्फ जब चुनाव का समय आता है तो धनबाद मे लोग गंदी राजनीति का खेल खेलकर भोली भाली जनता को गुमराह कर सिर्फ वोट लेते है और जब काम निकल जाता है तो कोई गरीबों की सुधि लेने भी नही पहुचते है यही है धनबाद की राजनीति का खेल ।
मुझे जनता ने मेयर का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाया है। मै जनता का हमेशा कर्जदार रहूंगा। मै विश्वास दिलाता हूं कि पिछले कार्य काल से जिन विषयों को लेकर पिछले मेयर से ठगे एवं छले गए है । जो लोग उपेक्षित है। मै उन सभी विषयों को चुनौती के रूप में लूंगा ।मेरी जीत के बाद झेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
भारतीय सर्वजन पार्टी (BSP) गोरखपुर के सभी विधान सभा सीटो पर लड़ेगी चुनाव- अशोक निषाद
भारतीय सर्वजन पार्टी गोरखपुर के सभी विधान सभा सीटो पर लड़ेगी चुनाव- अशोक निषाद