झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री युवा सम्राट माननीय हेमंत सोरेन जी का 46 वां जन्म दिवस के अवसर पर झरिया विधानसभा अंतर्गत डिगवाडीह झामुमो नेता सह शिबू आर्मी के संस्थापक मदन राम के आवासीय कार्यालय में केक काटकर उनके लंबी उम्र की कामना किया गया। मदन राम ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि आज पूरे झारखंड में माननीय हेमंत सोरेन जैसा कोई भी झारखंड का मुखिया नहीं बन पाया लोगों के हर सुख दुख को समझने वाले तथा बहुत ही सुसज्जित ढंग से राज्य को चलाने वाले ऐसा मुख्यमंत्री पहली बार मिला है । विपक्ष में बैठे बीजेपी के लोग बच्चे बच्चियों को आगे बढ़ा कर गंदी राजनीति करने में लगे हुए हैं जो कभी सफल नहीं होगा आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव अपन बनर्जी झामुमो नेता सा शिबू आर्मी के संस्थापक मदन राम इम्तियाज अहमद साने रहमत योगेंद्र हरि दुर्गा दास आदित्य नारायण राव दिनेश खरवार इम्तियाज अंसारी संजय महतो कार्तिक तिवारी अंतर्यामी अमित कुमार सोमनाथ चटर्जी अनिल कुमार दास इम्तियाज पिंटू अशोक साहू अमर पोद्दार मोहम्मद शाहबाज सद्दाम पासा बसीर अंसारी शीतल हेंब्रम किशोर मुर्मू अशोक खाली दिलीप बावरी दिलीप शाह मोहम्मद इस्लाम पप्पू पासवान राजू सिंह शिबू हेंब्रम शिवनाथ हेमराम चितरंजन सिंह उमेश पासवान मलाई महतो सहदेव मंडल अमित मंडल भजन मंडल परमेश्वर मंडल अमर पोद्दार शंकर भैया आदि लोग उपस्थित थे
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव