रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा:पथरगामा प्रखंड अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी तथा माँ योगिनी महिला विकास संघ पथरगामा के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आजीविका का अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में प्रखंड अंतर्गत 4 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक ऑफ इंडिया पथरगामा शाखा के द्वारा मुद्रा ऋण के माध्यम से इलेक्ट्रिक रिक्शा दिया गया ताकि महिलाओं को अच्छा रोजगार का साधन मिल सके।
इसी के लिए आज प्रखंड कार्यालय प्रांगण में जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार झा, उप शाखा प्रबंधक शशांक शेखर, माँ योगिनी महिला विकास संघ के बीएलएफसी सुरैया द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सभी गाड़ी को रवाना किया गया।
इस मौके पर मुन्ना झा, रमेश कुमार मेहरा, ताराचंद साह, ललन सिंह, पुष्पा कुमारी उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या