फोटो–कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में चार महत्वपूर्ण सड़कों का होगा कायाकल्प
–पेलावल पबरा मोड़ से पबरा तक बनेगी सड़क
–पबरावासियो मे हर्ष का माहौल
कटकमसांडी (हजारीबाग)
कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में चार महत्वपूर्ण सड़कों के कायाकल्प होने से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। इनमें पहला पेलावल से पबरा तक पीडब्ल्यूडी सड़क, जिसकी कुल लंबाई आठ किमी. होगी। दूसरा गदोखर में आरईओ विभाग से सड़क का निर्माण होना है, जिसकी लम्बाई 1.5 किमी. होगी। वहीं तीसरा ढौठवा से आराभूसाई तक सड़क का निर्माण होगा, जिसकी कुल लम्बाई दस किमी. है। जबकि चौथा सड़क निर्माण कुरहागढ़ा से रेलवे सब स्टेशन तक होना है। इसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने दिया उन्होंने कहा की इनके अलावे कुरहगड़ा में रेलवे स्टेशन तक भी सड़क का होगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता द्वारा भौतिक सत्यापन की जा चुकी है। मौके पर पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार मेहता, पबरा पंचायत की मुखिया सोनी देवी, पबरा पंसस छोटनी देवी, पंसस प्रतिनिधि प्रयाग पासवान , समाज सेवी शिव कुमार मेहता, सरयू राम, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार रजक, नरेश राणा, सचिन मेहता, शशि मेहता , हीरामन प्रसाद मेहता , बबलू प्रसाद मेहता , धीरेंद्र मेहता, अर्जुन राम वासुदेव मेहता, योगेंद्र मेहता, पिंटू मेहता, छोटू मेहता, ज्योति मेहता, विकास राम, कार्तिक राम, दीपक शर्मा, टिंकू मेहता, राजेश राम, पुष्पा देवी, रीना देवी, मालती देवी, यशोदा देवी आदि पबरा के ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या