हजारीबाग बार एसोसिएशन भवन के ऊपरी तल्ले यानी तीन मंजिला में आकर्षक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक शेड निर्माण कार्य का हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को नीव रखा। विधायक मनीष जायसवाल ने इसके निर्माण के लिए अपने विधायक निधि से करीब 34 लाख रुपए का फंड दिया है। जिस फंड से जिला परिषद के माध्यम से निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास हुआ। विधायक मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर इसका शिलान्यास किया। मौके पर हजारीबाग बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ताओं के समूह द्वारा विधायक मनीष जायसवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर और फूल माला पहनाकर कचहरी परिसर में भव्य स्वागत किया गया । विधायक मनीष जायसवाल द्वारा अधिवक्ता संघ से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर भी बार एसोसिएशन भवन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को सभा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिस कारण संघ द्वारा उनसे आग्रह किया गया है की एक भवन का निर्माण कराया जाय। जिसे लेकर विधायक निधि की राशि 2021- 22 के अंतर्गत एसोसिएशन भवन के ऊपरी तले पर आधुनिक सभागार का निर्माण किया जाएगा ताकि अधिवक्ताओं को सभा या कार्यक्रम करने में सहूलियत हो। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि भविष्य में भी अधिवक्ता हित में वे सदैव तत्पर रहेंगे। बार एसोसिएशन हजारीबाग के अध्यक्ष राजकुमार (राजू) ने अधिवक्ता संघ की ओर से विधायक मनीष जायसवाल के इस दरियादिली सोच को सलाम किया और उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विधायक मनीष जायसवाल हम अधिवक्ताओं के दर्द को हमेशा अपना समझते हुए हमेशा हमारे साथ खड़े रहे। हजारीबाग में 4 विशेष न्यायालयों को स्थापित करने में विधायक मनीष जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही इसके लिए अधिवक्ता संघ विधायक मनीष जायसवाल का हमेशा एहसानमंद रहेगा। राजकुमार (राजू) ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार से जुड़े सांसद- विधायकों के मद से ही एसोसिएशन भवन खड़ा है और इस कड़ी में विधायक मनीष जायसवाल का योगदान भी शुमार हो गया। अगले 06 महीने में यह भवन पूरी तरह बनकर मूर्त रूप में आएगा जिसका लाभ हम अधिवक्ताओं को बखूबी मिलेगा ।
मौके पर विशेष रूप से बार एसोसिएशन हजारीबाग के अध्यक्ष राजकुमार (राजू), सचिव सुमन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भैया संजय, संघ से जुड़े अधिवक्ता रमेश सिंह, ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रमोद कुमार सिंह, विजय सिंह, प्रदीप कुमार सिन्हा, युवा अधिवक्ता सह कार्यकारिणी सदस्य इंद्र कुमार पंडित, कोषाध्यक्ष भरत कुमार, जॉइंट लाइब्रेरियन कालेश्वर कुमार कुशवाहा, संवेदक बाल किशन कुमार, लीलाधर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश वर्मा, कुणाल कुमार, ममता श्रीवास्तव, अजय कुमार, शिवदत्त पांडेय, समीर कुमार, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजुद रहें ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या