रांची एयरपोर्ट पर जोरदार हंगामा हो रहा है. दरअसल रांची पहुंचने वाले दो विमान को डायवर्ट कर कहीं और भेज दिया गया है. बेंगलुरु जाने वाले विमान को रांची लैंड नहीं करने दिया गया और उसे कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. वहीं एक और विमान को रांची नहीं उतार कर भुवनेश्वर भेज दिया गया है. इसके बाद रांची एयरपोर्ट पर काफी जोरदार हंगामा हो रहा है.
हंगामे के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी यह कह रहे हैं कि एटीसी ने विमान को लैंड होने की परमिशन नहीं दी. जिसकी वजह से विमान कहीं और डायवर्ट कर दिया गया है. रांची से कुछ मरीज विमान में सवार होने वाले थे, उन्हें बेंगलुरु जाना था. लेकिन रांची में विमान लैंड नहीं होने की वजह से वह सही समय पर बेंगलुरु नहीं पहुंच सके. जिसकी वजह से मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं था कि विमान कितनी देर में आएगा या फिर कैंसिल कर दिया जाएगा.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या