खरिकाबाद/कुसुंडा: सोमवार को मध्यविद्यालय खरिकाबाद, धनबाद में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 के वापसी को देखते हुए खरीकाबाद में आम जनों के बीच मास्क का उपयोग,कोविड से बचाव व सुरक्षा हेतु संपूर्ण टीकाकरण बूस्टर डोज सहित,बार – बार हाथो की सफाई,शारीरिक दूरी का पालन आदि विषय में चर्चा की गई। उपस्थित लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।साथ ही अंचल कार्यालय पुटकी , धनबाद के बढ़ती ठंड को देखते हुए 150 लोगों को कंबल वितरण की गई।जिसमे विधवा,वृद्ध , दिव्यांग असहाय लोग शामिल थे।उक्त कार्यक्रम में ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव भोला नाथ राम,राज्य कार्यकारिणी रवि सिंह, लखनऊ के मृणाल राय,
धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 14 के पूर्व पार्षद मो. निसार आलम सामाजिक कार्यकर्ता में रविंद्र कुमार राम कमल रवानी,गोंदूडीह ओ.पी. के ए.एस.आई.जे. पी. यादव,अंचल कार्यालय पुटकी से सी. आई. छत्रधारी रवि दास,राजस्व कर्मचारी अंजनी कुमारी तथा उक्त कार्यक्रम में दिलीप रवानी, लोक नाथ राम ,कुणाल कुमार आदि का सहयोग रहा ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या