रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा :गोड्डा के घाट धमसाय में 2वर्ष पहले बनाया गया सुलभ शौचालय भवन अभी तक उपयोग मैं नहीं है ग्रामीण का कहना है कि जब से भवन का निर्माण हुआ है तब से इस भवन में ताला लगा हुआ है ना ही कभी कोई पदाधिकारी यहां आए हैं ना ही कभी इस भवन का उद्घाटन किया गया है भवन के बाहर पानी के लिए किया गया वायरिंग का पाइप टूट गया है भवन के अंदर बाहर से दिखने वाला स्टार्टर वह भी खुलकर झूला हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि सुलभ शौचालय भवन का निर्माण यात्रियों को देखते हुए किया गया है क्योंकि बगल में बाबा धनेश्वर नाथ का मंदिर है यहीं पर एक विवाह भवन भी है जिसके कारण लोग पूजा अर्चना करने एवं शादी विवाह के लिए लोग आते हैं सुलभ शौचालय नहीं होने पर यात्रियों को काफी परेशानियां होती है ग्रामीणों ने कहां की जल्द से जल्द इसे चालू किया जाए जिससे यात्रियों की होने वाली असुविधा से उन्हें मुक्ति मिले
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या