धनबाद: मुनीडीह ओपी क्षेत्र के समशिखरा बस्ती में मुनीडीह कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी ने देर रात घर के बाहर बरगद के पेड़ में गमछे के सहारे फाँसी लगाकर की आत्महत्या कर ली।मिर्तक का नाम भागीरथ गोप उम्र करीब 55 वर्ष है।मृतक के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता दो महीनों से डिप्रेशन में थे।जिसकी दवा चल रही थीं।उन्हें रातो में नींद भी नही आती थी।नींद की दवाई खाकर सोते थे।वही सूचना पाकर मुनीडीह ओपी प्रभारी रोशन बाड़ा घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया है।और पूरे घटना की तफ्तीश में जुटी गई है।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण