धनबाद: एक इमानदार एसडीओ सुरेंद्र कुमार का तबादला बीजेपी के गंदी राजनीति के कारण । झारखण्ड मे सरकार है हेमंत का लेकिन काम वही हो रहा है जो बीजेपी चाहती रही है ।
कि एसडीओ द्वारा छात्राओं पर थोडा बल का प्रयोग इसलिए किया गया क्योकी छात्राओं बीजेपी के बहकावे में आकर आक्रोशीत होकर डीसी कार्यालय के पास अफरा तफरी मच दिया गया था और झारखण्ड सरकार के सवासथ मंत्री और अधिकारी को बचाव मे एसडीओ द्वारा छात्राओं पर थोडा बल का प्रयोग किया गया आर एसडीओ ऐसे नही करते तो वह एसडीओ के साथ साथ मंत्री पर भी हमला कर सकते थे एसडीओ ने अपना जान पर खेल कर झारखंड सरकार के मंत्री और अधिकारी का सुरक्षा किया था और इमानदार एसडीओ सुरेंद्र कुमार को प्रमोशन के बदले मे क्या मिला तबादला । कि बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के कारण झारखण्ड सरकार द्वारा एक इमानदार एसडीओ का क्यो तबादला किया गया जब बीजेपी के सरकार था तो आँगन बाड़ी अपना हक के लिए प्रदर्शन कर रही थी तो महिलाओं को बीच रास्ते पर पीटा गया था तब कांग्रेस और जेएएम इसका विरोध कर रही थी तो बीजेपी सरकार किसी का तबादला नही किया था लेकिन आज जब कांग्रेस और जेएएम की सरकार है तो बीजेपी के विरोध प्रदर्शन कर रही है तो विरोध प्रदर्शन के वजह से झारखण्ड सरकार एक इमानदार एसडीओ सुरेंद्र कुमार का क्यो तबादला किया गया । क्या जब जब बीजेपी किसी अधिकारी के तबादले और उसका विरोध प्रदर्शन करेंगी तो क्या झारखण्ड सरकार सब का तबादला करते रहेगी ।
कि आप से सादर अनुरोध है अपने स्तर से धनबाद के एक इमानदार एसडीओ सुरेंद्र कुमार का तबादला रोकने का कष्ट करेंगे नही तो बीजेपी का मनोबल बढ़ जाएगा और वह ऐसे ही हमेशा गंदी राजनीति खेल खेलकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाते रहेगी और अपना काम बनाते रहेगी ।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज