हजारीबाग/बरकट्ठा:- जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा के लिए 389 छात्रों ने फॉर्म भरा। बुधवार को बरकट्ठा के दो सेंटर और चलकुशा के एक सेंटर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में 204 छात्र में 128 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 76 छात्र अनुपस्थित रहे। मवि बरकट्ठा परीक्षा केंद्र में 76 छात्र के स्थान पर 48 छात्र शामिल हुए। उत्क्रमित हाई स्कूल चलकुशा परीक्षा केंद्र में 109 छात्र के स्थान पर 95 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।जबकि 14 छात्रों ने परीक्षा नहीं दिया। प्लस टू हाई स्कूल के केंद्राधीक्षक प्रवीण कुमार, म वि बरकट्ठा के केंद्राधीक्षक रामकिशुन महतो, उत्क्रमित हाई स्कूल चलकुशा के केंद्राधीक्षक मो नौशाद थे। जबकि परीक्षा केंद्र के निरीक्षक अशोक कुमार पॉल के निरीक्षण में प्रवेश परीक्षा संपन्न हुआ।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*