गोल्फ ग्राउंड में 15 जनवरी 121 जोड़ों का विवाह की तैयारियां जोरों पर
90 जोड़ों ने कराया रजिस्ट्रेशन, गोल्फ ग्राउंड में 11 जनवरी तक मिलेगा निशुल्क विवाह रजिस्ट्रेशन फॉर्म
धनबाद: सोमवार को वेडिंग बेल्स मैरिज गार्डन, जेसी मल्लिक, हीरापुर में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की महिला विंग के सदस्याओं ने नववर्ष मंगलमय के नारे लगाए। साथ ही 15 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में होने वाले 121 जोड़ों का दहेज रहित सर्वधर्म सामूहिक विवाह की तैयारियों पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में चर्चा- मंथन की गई। इस सर्व धर्म सामूहिक विवाह में जया सिंह के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही महिला विंग के सदस्याओं ने भी अपना विवाह के रीति रिवाज से संबंधित महत्वपूर्ण मंतव्य दिया। मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदीप सिंह ने कहा
विवाह समारोह को सफल बनाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संस्था द्वारा
कई बिंदुओं पर आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा विगत 9 वर्षों से हर वर्ष सैकड़ों जोड़ियों का सफलतापूर्वक सामूहिक विवाह हमारी संस्था ने कराया है तथा हर वर्ष संस्था के सदस्यों को झारखंड के सबसे बड़ा सामूहिक विवाह कराने का अनुभव मिला है और हर वर्ष सामूहिक विवाह को और बेहतर करने के लिए मंथन- प्रयास होती है। प्रदीप सिंह ने कहा इस बार 15 जनवरी को करीब 15000 विवाह के साक्षी लोगों, अतिथियों का भोजन बनाया जाएगा। उन्होंने बताया मां अन्नपूर्णा की कृपा है कि किसी वर्ष उपस्थित अतिथियों एवं मेहमानों के लिए भोजन नहीं घटा। इस बार श्याम डेकोरेटर द्वारा 220/ 30 फिट का भव्य मंच बनाया जाएगा। तथा नए सहयोगी संस्थाओं को जोड़ा गया है। 15 जनवरी को दूल्हे बारातियों के संग रामगढ़ का बैंड एवं झरिया के नेहा बैंड साथ साथ करीब 60 से अधिक टोटो से, एक टोटो में दो दूल्हा सवार होकर गोल्फ ग्राउंड में पहुंचेंगे। जहां वधू पक्षों, संस्थाओं, विवाह साक्षओं एवं सर्व धर्म विवाह समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा और उनके धर्म के मुताबिक विवाह का रस्मो रिवाज प्रारंभ हो जाएगा। और संध्या में सभी को शादी संपन्न होने के बाद विवाह प्रमाण पत्र एवं ढेरों जरूरी उपहार भेंट कर हार्दिक नम आंखों से विदाई दी जाएगी। सर्वधर्म सामूहिक विवाह में हर धर्म हर जाति का विवाह होने के कारण देशभर में यह सामूहिक विवाह ऐतिहासिक एवं अनूठा रहा है। सर्वधर्म सामूहिक विवाह का उद्देश्य सद्भावना,गरीब कन्याओं का विवाह कराना, शादी विवाह में आडंबर और कम खर्च है जो सर्वधर्म सामूहिक विवाह कराने से यह कोशिश सफल हुई है। इस बार गोल्फ ग्राउंड में समिति के सदस्यों की असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे किसी का पर्स आभूषण गले का चेन एवं अन्य सामान सुरक्षित रहे इसके लिए समस्त गोल्फ ग्राउंड मे सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। 15 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से इस ऐतिहासिक शादी को देखने के लिए लोग धनबाद आएंगे और साथ ही समिति झारखंड के मुख्यमंत्री को विवाह में आने के लिए विशेष आमंत्रण दिया गया है। बैठक में अध्यक्ष प्रदीप सिंह, चेयरमैन मनजीत सिंह, संयुक्त सचिव तारक नाथ दास, भरतजी भगत, युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह, बबलू तिवारी, अशोक पंडित, जया सिंह, राम सिन्हा पिंकी गुप्ता, राजीव साहू ,उदय साहू, विक्रम समेत अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या