धनबाद।सी डब्लू ए के नेतृत्व में 7 और 8 जनवरी को वृंदावन में सी एल आई ए का महाकुंभ लगेगा।इस महाकुंभ में देश के 636 टॉपर सभी सी एल आई ए का जुटान होगा।सी डब्लू ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झावर का कहना है कि वृंदावन में प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन ऐतिहासिक होगा।उन्होंने कहा कि सी डब्लू ए एक ऐसी संगठन है जहाँ अपने लोगों को प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाया जाता है।यहां नेतागिरी करने वालों की कोई जगह नही है।श्री झावर ने यह भी कहा कि इस संगठन के माध्यम से गुरु शिष्य सेमिनार के माध्यम से सी एल आई ए को मार्केटिंग करने का टिप्स दिया जाता है।और इस टिप्स के माध्यम से कुछ सी एल आई ए का इनकम आज करोड़ों से अधिक है।यह चैनल 2008 में शुरू हुआ था।और यह चैनल भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।इस चैनल के माध्यम से 50%से अधिक व्यवसाय कर संस्था में एक पहचान बनानी है। और जो हमारा अधिकार है उसे पाना इस चैनल का उद्देश्य भी है।उन्होंने यह भी कहा कि सी एल आई ए का ग्रोथ के लिए ही वृंदावन में देश के कई बड़े बड़े मोटिवेटर को बुलाया गया है।और इस मोटिवेटर के माध्यम से अपने लोगो को अधिक पैसे कमाने की ज्ञान दी जाएगी।राष्ट्रीय महासचिव अक्षय कुमार का कहना है कि 7 और 8 जनवरी को वृंदावन में ज्ञान की गंगा बहेगी।इस ज्ञान की गंगा से निश्चित रूप से हमारे सी एल आई ए का विकास के साथ साथ उनकी आय में वृद्धि होगी।उन्होंने कहा कि सी डब्लू ए एक ऐसा संगठन है जहाँ पर सिर्फ पाना है ।यहाँ खोने के लिए कुछ भी नही है।यही एक ऐसा चैनल है जो हमेशा गुरु शिष्य सम्मेलन कराकर अपने लोगों को शिक्षित किया जाता है। इस चैनल के माध्यम से कई सी एल आई ए एवं कई सुपरवाइज एजेंट्स एमडीआरटी ,सी ओ टी, टी ओ टी , कर रहे हैं। जो इस चैनल की खासियत रही है। श्री कुमार ने यह भी कहा कि यह चैनल 2025 आते आते भारतीय जीवन बीमा निगम का नंबर वन चैनल के रूप में साबित होगा। इसके लिए लगातार प्रयास जारी है ।शिष्य को गुरु बनाना इस संगठन का मूल मंत्र है। और इसी मंत्र के उद्देश्य से आज पूरे देश में सी डब्लू ए की मांग हो रही है। ईस्टर्न सेंट्रल जोन के संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी सिंह का कहना है कि उसने कई संगठनों में काम किया है। लेकिन सी डब्ल्यू ए संगठन में काम करने का आनंद ही अलग है। इस संगठन की सबसे बड़ी खासियत है कि अपने लोगों को हमेशा अगले पंक्ति में देखना ।जिसमे सी डब्लू ए भी एक है। ।सी एल आई ए चैनल का नींव रखने वाले अधिकारी भी इस सेमिनार में भाग ले रहे है। साथ में ई डी ,सी एक आई ए भी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या