धनबाद: गुरुवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांगों के स्कूल पहला कदम के तत्वाधान में दिव्यांगजनों को पेरेंट्स एसोसिएशन के तहत धनबाद क्षेत्र के झरिया, बस्ताकोला , सिंदरी, क्षेत्र में पेरेंट्स जागरूकता कैंप लगाया गया।जिसमें दिव्यांगता सर्टिफिकेट ,निरामया, रेलवे, लीगल गार्जियन शिप, आधार कार्ड ,बैंक के अकाउंट ,जैसे कई लाभ और पिछड़े परिवारों और दिव्यांगजन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। अनीता ने कहा पहला कदम स्कूल के तरफ से यह प्रयास कि यह लाभ उन तमाम लोगों तक पहुंच जाए जो किसी भी तरह से असमर्थ है उन्हें यह लाभ देकर हम उन्हें इस समाज का हिस्सा बना पाएँ और उन्हें उनका हक मिल पाए। सचिव अनीता अग्रवाल की निगरानी में सारे विशेष बच्चें जो गरीबी रेखा से आते हैं उन्हें नि:शुल्क शिक्षा पहला कदम स्कूल में दी जाती है। तथा साथ ही वोकेशनल द्वारा जो बच्चे उम्र से बड़े हैं उन्हें रोजगार देकर उन्हें खुद से आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का प्रयास कर रही है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या