*कुरलुंगवा के 20 वर्षीय युवा की सड़क दुर्घटना ने ली जान, घटना के बाद ग्रामीणों में पसरा मातम*
—–
ठंड के मौसम में एक्सीडेंट जैसी घटनाएं काफी बढ़ जाती है। जिसमें हर साल काफी लोग असमय काल के गाल में समां जाते हैं। कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे की वजह के कारण ड्राइविंग करने में बड़ी मुश्किलें आती है। विशेषकर बाइक सवार लोगों को सुबह- शाम इस ठंड में आवागमन करने से परहेज करने की जरूरत है ।
शनिवार की देर शाम को हजारीबाग- बड़कागांव मार्ग स्थित बोकारो पुल के नज़दीक एक सड़क दुर्घटना में एक करीब 20 वर्षीय युवा की असामयिक मौत हो गई। मृतक युवा कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेस पंचायत स्थित कुरलुंगवा ग्राम निवासी स्व.इंद्र टोप्पो के पुत्र अजीत टोप्पो हैं। ये अविहाहित थे और खेती- बारी का काम करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये अपने अपाची बाइक पर सवार थे और एक अनियंत्रित टर्बो के चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल कटकमदाग थाना गस्ती दस्ता के वाहन से इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए और तत्काल इसकी सूचना सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी। जिसके बाद विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी तुरंत अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल आने के बाद ही चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। टर्बो वाहन पकड़ा गया है और पुलिस के गिरफ्त में हैं। इधर घटना की जानकारी पाकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गया और मुआवजे की मांग को लेकर गोलबंद हैं। इस घटना में मृतक का बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर शव को शव गृह में रख दिया गया है। घटना के बाद मृतक के गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया है। अस्पताल आए उनके परिजनों को अत्यधिक ठंड को देखते हुए विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने विधायक मनीष जायसवाल द्वारा जनता की सेवा में प्रदत्त एंबुलेंस से घर भेजवाया। सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा।
लेकिन विधायक मनीष जायसवाल ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए कुछ बातों पर ध्यान देने के लिए आवाम से आग्रह किया है ताकि सड़क दुर्घटना कम किए आ सकती हैं। उनके द्वारा निम्न सुझाव दिए गए हैं।
1. हेड लाइट को हमेशा लो बीम पर रखें ।
2.अपने ट्रैक को ना भूलें ।
3. पीली लाइट को फॉलो करें।
4. इंडिकेटर ऑन करना ना भूलें ।
5. वाहन को हमेशा अपने नियंत्रण में चलाये ताकि मौक़ा पड़ने पे आसानी से वाहन को रोका जा सके ।
6. एक वाहन से दूसरे वाहन की दूरी बनाए रखें ।
7. स्पीड पर कंट्रोल रखें ।
8. वाहन पे रेडियम स्टिकर का इस्तेमाल करें।
9. वाहन में फॉग लाईट जरूर लगवाएं ।
10. वाहन को कभी भी बीच सड़क पर खड़ा ना करें ।
11. बाइक पर चलते हैं तो हेलमेट, हैंड ग्लब्स और पुरे शरीर को जूता, जैकेट, टोपी, मफलर इत्यादि से ढके रखें। सुबह- शाम ठंड बढ़ने के बाद बाइक से आवागमन में परहेज़ करने का कोशिश करें।
विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की उक्त तरह में कुछ टिप्स फ़ॉलो करने से सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा की
सतर्कता ही सड़क दुर्घटना से बचाव का प्रमुख उपाय बन सकता है ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या