झारखंड पलामू में सरकारी स्कूलों में नोटबुक वितरण करने के दौरान लापरवाही बरतने पर बीपीओ को डीसी ने बर्खास्त कर दिया है वहीं उन्होंने इस बात के भी निर्देश दिए हैं कि सभी छात्र छात्राओं को जल्द से जल्द यूनिफॉर्म उपलब्ध कराया जाए. इसके अलावा उन्होंने इस बात की भी चेतावनी दी है कि अगर मध्यान भोजन देने में लापरवाही की गई तो संबंधित लोगों को कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पलामू: झारखंड सरकार सरकारी स्कूल के छात्रों को नोटबुक उपलब्ध करवा रही है. नोटबुक का वितरण स्कूलों में किया जा रहा है. हालांकि राज सरकार द्वारा प्राप्त नोटबुक पलामू के पाटन के इलाके में वितरित नहीं की गई है (Negligence in notebook distribution). मामले में लापरवाही बरतने वाले बीपीओ को डीसी ए दोड्डे ने बर्खास्त कर दिया है, जबकि इसी तरह कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में हुसैनाबाद के अकाउंटेंट रंजन कुमार को भी बर्खास्त किया गया है. शनिवार को पलामू डीसी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या