ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप, मांगा दो सप्ताह का समय
रांचीः कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप से सोमवार 16 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने राजेश कच्छप को समन जारी कर क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. कोलकाता कैश कांड को लेकर ईडी ने समन जारी किया था. मिली जानकारी के अनुसार राजेश कच्छप भी सोमवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. वे दिल्ली में है. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से दो सप्ताह का समय मांगा है. उन्होंने बताया है कि व्यस्तता की वजह से वह ईडी कार्यालय नहीं आ पा रहे है. इससे पहले कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी ने भी ईडी से दो स्प्ताह का समय मांगा था.
मालूम हो कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विल्सन कोंगाड़ी को कोलकाता की हावड़ा ग्रामीण की पुलिस ने 49 लाख से अधिक नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया था. मामले की जांच कोलकाता के सीआइडी की टीम भी कर रही थी, जिसे इडी ने टेक ओवर कर लिया है. 13 जनवरी को इसी सिलसिले में डॉ इरफान अंसारी को इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया गया था. पर उन्होंने अपने वकील के माध्यम से बीमारी का हवाला देते हुए दो सप्ताह की मोहलत मांगी है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी के विधायक कुमार जयमंगल सिंह ऊर्फ अनूप सिंह के जीरो एफआइआर के मामले में नवंबर 2022 में पूछताछ की जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार इन तीनों विधायकों पर राज्य की झामुमो, कांग्रेस, राजद गंठबंधन वाली सरकार को अपदस्थ कराने के साजिश रचने का आरोप है. इन लोगों की तरफ से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह समेत कईयों को मंत्री पद और 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था. ये तीनों विधायक फिलहाल कोलकाता की निचली अदालत के फैसले के आधार पर जमानत पर हैं
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या