रांची: राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान10 डिग्री सेल्सियस से कम हो गया है.16 जनवरी यानी सोमवार की सुबह राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
15 जनवरी को अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पारा में गिरावट का कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के चलने और पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है. रांची में सुबह छह से छह बज कर 30 मिनट तक कुंहासा रह रहा है. दोपहर तक मौसम शुष्क और ठंड रहने का अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो सुबह में आद्रता 69 फीसदी और शाम को आद्रता 57 फीसदी दर्ज की जायेगी. उत्तरी दिशा वाली ठंड हवा के चलने से लोगों को धूप में भी ठंड का एहसास हो रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार 7.5 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवा चल रही है. राज्य के डालटनगंज, जमशेदपुर, रामगढ़ में भी न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गयी है.उधर झारखंड के सभी स्कूल सोमवार से नियमित रूप से खोल दिये गये.14 जनवरी तक मौसम की वजह से कक्षा एक से कक्षा पांचवीं तक के क्लास स्थगित कर दिये गये थे. सुबह और शाम को जारी शीतलहर के बीच सोमवार को पुन: सभी कक्षाएं खोल दी गयी.
इस बढ़ती ठंड में बुजुगों और बच्चों को विशेष सावधानी की जरुरत है. कफ कोल्ड और मौसमी बिमारियों के होने की भी संभावना है. सर्दी और फ्लू की चपेट में राजधानी में हर उम्र के लोग आ रहें है ऐसे में तापमान गिरने से चिकित्सको द्वारा सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या