रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा:गोड्डा अशोक स्तंभ में रौनियार संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई l बैठक में समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने पर बल दिया गया वही जल्द ही संयोजक मंडली सभी प्रखंड का दौरा कर समाज को मजबूत करेगी l रौनियार समाज के बुद्धिजीवी भूदेव भगत ने रौनियार समाज के सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की है साथ ही सभी लोगों को एकजुटता बनाने को कहा l कुमोद रंजन ने कहा कि हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है हम सभी को एक होकर समाज को आगे बढ़ाने पर बल देना चाहिए ताकि हमारे रौनियार समाज में कोई भी व्यक्ति अपने आप को पिछड़ा महसूस ना करें l शशि कुमार रौनियार ने कहा कि हम लोग आज भी काफी पिछड़े हुए हैं जबकि हमारे समाज में काफी लोग उच्च पदों पर बैठे हुए हैं l समाज में एक दूसरे को जोड़ने का जरूरत है ताकि हमारे समाज के दबे कुचले लोग ऊपर आ सके और हमारा समाज सबों के बीच नाम रोशन कर सकें l शशि कुमार रौनियार ने कहा कि सभी प्रखंडों का दौरा करने के बाद जल्द ही जिला सम्मेलन की तैयारी होगी l 29 जनवरी को गोड्डा प्रखंड मे बैठक किया जाएगा l समाज के लोगों ने रामगढ़ थाना अंतर्गत डेली पाथर गांव के मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर देने पर प्रशासन से अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है l मौके पर गोपाल भगत, ब्रजेश कुमार, रामप्रवेश साह मुनीलाल भगत रौनियार, संगीता शाह, सरस्वती देवी, शिव कुमार साह, पवन कुमार, राजीव कुमार भगत, मुकेश कुमार ,रामानंद गुप्ता ,बासुकी प्रसाद भगत, अमर कुमार, चुन्ना भगत, राजेंद्र प्रसाद साह, पंकज कुमार, सोनू , अनीश ,रोशन, सुशील, मिथिलेश, प्रेम प्रकाश आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे l
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या