धनबाद : शहर के हाजरा हॉस्पिटल अग्निकांड में मृत डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी प्रेमा हाजरा व भांजा का शव टेलीफोन एक्सचेंज रोड बैंक मोड़ आरसी हाजरा हॉस्पिटल में ऱखा गया.रविवार 29 जनवरी को 11:30 बजे डॉक्टर दंपती समेत 3 शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय पूरा माहौल गमगीन हो गया. आवास में अंतिम विदाई के लिए जुटे लोगों की आंखें भरी हुई थी, जबकि परिजन की रुलाई से पूरा परिसर गम में डूब गया. बेटी प्रेरणा हाजरा, बेटा आयुष हाजरा मायूसी व डबडबाई आंखों से माता पिता के शव को एक टक देखे जा रहे थे. इस दृश्य को देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं. इसी गमगीन माहौल में शव यात्रा शुरू हुई, जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ शहर के नामचीन डॉक्टर व भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.डॉक्टर दंपती की पुत्री प्रेरणा हाजरा नेपाल में रह कर पढ़ाई करती है. हादसे की खबर सुनकर वह धनबाद पहुंची और मृत माता-पिता को देख कुछ देर के लिए अपना मानसिक संतुलन खो बैठी. रोती हुई प्रेरणा बार-बार कह रही थी कि उनके माता-पिता को मारा गया है. इस कांड के पीछे कोई साजिश है. अग्निकांड में मृत कुत्ते के शव के पास भी प्रेरणा काफी देर तक रोती रही.डॉ विकास हाजरा, डॉक्टर प्रेमा हाजरा तथा भांजा सोहम खमारू की शव यात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. इधर फॉरेंसिक टीम भी अपनी जांच में जुटी रही. शवों को अंतिम संस्कार के लिए झरिया गोशाला ले जाने के बाद भी टीम अग्निकांड की जांच करती रही. हालांकि टीम ने मीडिया के सामने कुछ भी खुलासा करने से इनकार कर दिया.अपने प्रिय साथी की शव यात्रा में शहर के कई डॉक्टर भी शामिल हुए. समाजसेवी विजय झा अपनी पत्नी डॉक्टर शिवानी झा के साथ शव यात्रा में चलते दिखे. आई एम ए के अध्यक्ष डॉ ए के सिंह, डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ निखिल ड्रोलिया, डॉ एन एम दास, डॉ अर्पिता दास, डॉ मेजर चंदन, डॉ सुशील कुमार, डॉ केसी चांद, डॉ मंजीत सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, रोटरी क्लब के मेंबर शव यात्रा में शामिल हुए. बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह भी दल बल के साथ चल रहे थे.इस घटना के बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है. कोई इसे विधि का विधान बता रहा है तो किसी को साजिश की बू आ रही है. इसके अलावा अगलगी में मृत डॉक्टर दंपती के शील-स्वभाव के बारे में भी लोग चर्चा कर रहे हैं. शुक्रवार 27 जनवरी की देर रात 2 :20 बजे अचानक हाजरा हॉस्पिटल आग की लपटों में घिर गया. इस बड़े हादसे में डॉ विकास हाजरा, डॉक्टर प्रेमा हाजरा, रिश्तेदार सोहम, नौकरानी तारा देवी व पालतू कुत्ते की मौत दम घुटने से हो गई.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या