भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखण्ड पंचायत चुनाव की तैयारी में प्रखंड प्रशासन जुट गया है। बुधवार को कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रज्जक ने सभी बीएलओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी व अन्य के साथ बैठक की।संबंधित लोगों को कई दिशा निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम और पंचायतों के वार्डों का विघटन को लेकर बैठक की गई है। सभी बीएलओ को घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने और मृत व गांव में नहीं रहने वाले मतदाताओं का नाम सूची से हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही वार्डों का परिसीमन नए सिरे से करने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया गयाॽ उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2022 की अहर्ता वाले 18 वर्ष पूरा करने वाले लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा। एक ही परिवार के सदस्य जो इधर-उधर वार्डों में हैं, उन्हें एक ही जगह एकत्रित किया जाएगा।बैठक में ट्रेनर मिथलेश कुमार,पंचायत सेवक महेश मिस्त्री,मिथलेश कुमार सिंह,चितरंजन शर्मा,सुरेंद्र सिन्हा,रोजगार सेवक उर्षिला टूटी,गोविंद दांगी,रोहित कुमार,बीएलओ सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या