हजारीबाग उपायुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को फायर सेफ्टी ऑडिट,फायर फाइटिंग उपकरण अधिष्ठापन को लेकर बैठक हुई। बैठक में हाल ही धनबाद में हुई हृदयविदारक आगजनी की घटना के मद्देनजर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों,भवनों,मॉल, भीड़ भाड़ वाले प्रतिष्ठानों,सिनेमा हॉल व्यवसायिक भवन, अस्पताल, विद्यालय, फैक्ट्री, आवासीय भवन, होटल इत्यादि का फायर सेफ्टी ऑडिट करना सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है। इसी आलोक में उपायुक्त ने सभी भवनो में लगे अग्नि सुरक्षा उपकरण, बेसमेंट, सीडी आदि की जांच कर आगजनी से निपटने के लिए जिला स्तर पर प्लान बनाकर उच्च न्यायालय को भेजने की बात कही। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त, प्रखंड स्तर के लिए अपर समाहर्ता तथा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में सभी थाना प्रभारी के साथ मॉनिटरिंग कमिटी गठित करने का निर्देश दिया।
इस प्रक्रिया को अगले 15 दिनों के अंदर पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि जिन अस्पतालों में फायर एडवाइजरी प्राप्त नहीं किया है, वे सभी अस्पताल फायर एडवाइजरी यथाशीघ्र प्राप्त कर लें।
उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के भवनों में फायर सेफ्टी ऑडिट, फायर फाइटिंग उपकरण अधिष्ठापन हेतु अग्नि सुरक्षा सलाह एवं अग्नि सुरक्षा अनपत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करे। उपायुक्त ने अग्निशमन सेवा से निर्गत होने वाले अग्नि सुरक्षा सलाह, अग्नि सुरक्षा अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं अग्नि सुरक्षा अनापत्ति नवीनीकरण सिंगल विंडो के माध्यम से ऑन लाइन प्राप्त किये जाते हैं।
इसके लिए झारखंड सरकार के बेबसाइट www.advantsgejharkha nd.gov.in आवेदन किया जा सकता है। प्रथम आवेदन फायर एडवाइजरी के लिए किया जाना है, जिसमें भवन व जमीन से संबंधित संपूर्ण विवरिणी, वैध भवन प्लान एवं अन्य जानकारी शामिल है।
बैठक के दौरान ऑयसिस स्कूल द्वारा विधालय भवन का गलत तरीके से फायर एनओसी लेने के गंभीर मामले पर फायर डिपार्टमेंट द्वारा सम्बंधित पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से समाहरणालय भवन में लगे अग्निशमन उपकरणों का उपयोग आपातकालीन स्थिति कर सकें इस बाबत फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त के आलावा, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, सभी अंचलाधिकारी,नगर प्रबंधक व अन्य मौजूद थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या