दुमका से हेमंत स्वर्णकार रिपोर्ट
उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण, ऋण जमा अनुपात,किसान क्रेडिट कार्ड,वित्तीय साक्षरता, सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में बैंक का सहयोग आदि की समीक्षा की।उपायुक्त ने पीएमएफएमई के क्षेत्रों में बैंक द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर अपनी निराशा प्रकट करते हुए बैंकों को सख्त निदेश दिया कि 28 फरवरी तक बैंक 75 प्रतिशत अपनी उपलब्धि सुनिश्चित करें।
वित्तीय साक्षरता शिविरों की रिपोर्टिंग नहीं करने पर सभी बैंकों को सख्त निदेश दिया कि सभी बैंक पंचायतों में जाकर वित्तीय साक्षरता कैम्प का आयोजन करें।
ऋण वसूली की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने एनपीए की अधिकता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेश दिया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया को दुरुस्त करें ताकि भविष्य में ऋण खातों को एनपीए होने से बचाया जा सके।
बैठक में एलडीएम दुमका प्रवीण कुमार सहित विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या