धनबाद: सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के कपूरिया शाखा में बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबन्धक समीर कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा स्वयं सहायता समुह के पाँच सदस्यों को स्टार सखी योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान किया गया । आंचलिक प्रबन्धक द्वारा सम्बोधन किया गया कि जो स्वयं सहायता समूह के सदस्य अपना व्यवसाय करते है या करना चाहते हैं वैसे महिलाओं को बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 10 लाख तक मुद्रा या स्टार सखी स्कीम के अंतर्गत ऋण प्रदान किया जाएगा। आंचलिक प्रबन्धक महोदय द्वारा कहा गया कि दिनांक 14 से 17 मार्च को स्टार सखी योजना के अंतर्गत मेगा ऋण वितरण दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें कम से कम 2500 सदस्यों को इस योजना के अंतर्गत ऋण देने का लक्ष्य रखा गया हैं जिससे वो इस स्कीम के तहत लाभान्वित होंगे। आंचलिक प्रबन्धक ने ये भी कहा गया कि इसका मूल उद्देश्य इलाके का सर्वांगीक आर्थिक उन्नान है एवं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को व्यवसाय करने के लिए और स्वलम्बी बनाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया का यह प्रयास जारी रहेगा साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न विभागों का सहयोग प्राप्त कर योजना को सफल बनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में आंचलिक कार्यालय से विपणन अधिकारी राहुल प्रसाद उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या