धनबाद: सोमवार को झरिया प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान,चासनाला बस्ती बुथ संख्या-246 सहित क्षेत्र के विभिन्न बूथों तक हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला के सभी विधानसभा के सभी प्रखंड,नगर,वार्ड एवं पंचायतों में क्रमवार निरंतर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।आगे संतोष सिंह ने कहा कि देश में आज महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से देश की जनता जूझ रही है, केंद्र सरकार ने देश में पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस एवं खाद्य सामग्रियों के दामों में बेहताशा वृद्धि कर लोगों को कमर तोड़ने का काम किया है,देश में तानाशाही एवं नकारात्मक की राजनीति की जा रही है और जनता से जुड़े असली एवं ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का काम की जा रही है,केंद्र की मोदी सरकार देश में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी और सुशासन की विफलताओं से जनताओं का ध्यान हटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है एवं उन्होंने चंद पूंजीपतियों को सरकारी खजाने लूट की खुली छूट देने का काम किया है।कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य महंगाई,बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े महत्वपूर्ण ज्वलंत मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना है,कांग्रेस पार्टी देश में हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी।देश को जाति और वर्ग में धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर बांटने का काम कर रही है।कांग्रेस पार्टी देश हित में सदैव तत्पर रहते हुए लोगों के हर मुश्किलों पर खड़ी रही है और आगे भी रहेगी,कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य देश में प्रेम भाईचारा सद्भावना बना रहें।आगे संतोष सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में केंद्र सरकार की विफलता के कारण देश में व्याप्त महंगाई और बेरोजगारी एवं जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दे जिसका निराकरण करने में केंद्र सरकार विफल रही है।कांग्रेस पार्टी उस विषय वस्तु के साथ-साथ केंद्र सरकार की विफलताओं को लोगों तक ले जाने का काम करेगी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या