हजारीबाग झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखण्ड सरकार की दो सदस्याई टीम ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय का निरिक्षण किया।झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूचि कुजुर और मिन्हाजुल हक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद्वन्ति कुमारी, अंचलधिकारी अनिल कुमार सिंह, एल पी ओ राकेश कु सिंह, सी डब्लू सी सदस्य मुन्ना कु पांडेय, बीईओ नागदेव यादव,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामचंद्र यादव,के उपस्थिति में निरिक्षण कार्यक्रम किया। बाल संरक्षण अधिकार की सदस्य रूचि कुजुर मिन्हाजुल हक ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक और बौद्धिक स्तर की जाँच किया, सिलेबस की जानकारी लेते हुये सभी विषय की जानकारी प्राप्त किया,बच्चियों को मिल रहें भोजन,ड्रेस, दिनचर्या की सामग्री, किताब कॉपी, छात्रावास में मिल रहें सुविधाएं,शुद्ध पेय जल, क्रीड़ा सामग्री इत्यादि की जानकारी प्राप्त किया। वार्डन शोभा पांडेय,पूर्ण कालिकशिक्षक रेखा कुमारी, रौशनी बाड़ा, खुशबू कुमारी,अंश कालिक शिक्षक सुरेश प्रसाद, धर्मेश कुमार,श्वेता कुमारी इत्यादि पाठ्य योजना बनाने,नियमित कक्षा, बच्चों की भविष्य की योजना की जानकारी प्राप्त किया साथ में पढ़ाने की तरीके की जानकारी दिया। बच्चों के आग्रह पर सदस्य रूचि कुजुर और मिन्हाजुल हक ने कहा की दिन और रात में बीमार छात्राओ के लिए एम्बुलेंस, एक मेडिकल स्टाफ या नर्स,चिकित्सक का नियमित अंतराल पर हेल्थ चेकअप, स्पोर्ट्स शिक्षक, स्पोर्ट्स सामग्री की आपूर्ति समस्याओ के समाधान के लिए सरकार स्तर पर या फिर प्रशासनिक स्तर बात किया और स्वीकृत कराया जायेगा।विज्ञान लैब, कंप्यूटर लैब, क्राफ्ट लैब, के रखरखाव पर सदस्यों द्वारा सराहना किया, रूचि कुजुर ने बताया की सरकार द्वारा विद्यार्थियों को बहुत सारी सुविधाएं दिया जाता और बिभिन्न योजना चलाई जाती है पदाधिकारी और विद्यालय प्रबंधन का कर्तव्य और ज़िम्मेदारी बनती है की उनका अनुपालन मजबूती से हो गैर ज़िम्मेदार पदाधिकारी, कर्मचारी के ऊपर उचित कार्यवाही हो।अंशकलिक शिक्षक को नियमित वेतन नही मिलने पर शिक्षकों ने सदस्यों से आग्रह किया कि उनकी बात को उच्च स्तर पर रख कर समस्याओ का समाधान किया जाय, रूचि कुजुर ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या