हजारीबाग खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं यथा जन वितरण प्रणाली के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित पदाधिकारी,कर्मचारियों,जन वितरण प्रणाली विक्रेता के कार्य क्षमता एवं दक्षता में वृद्धि करने के निमित्त प्रशिक्षण हेतु सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन स्थानीय पैराडाइज रिजॉर्ट,कार्मेल चौक में दिनांक 27 फरवरी दिन सोमवार को संपन्न हुआ।
इस कार्यशाला में अपर समाहर्ता राकेश रोशन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, जनप्रतिनिधि, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, जिला आपूर्ति कार्यालय के कर्मी समेत बड़ी संख्या में जन वितरण प्रणाली के डीलर उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत् शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला में अपर समाहर्ता राकेश रोशन ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से जन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने एवं संवेदनशील होकर जन वितरण प्रणाली के वितरण व्यवस्था में आने वाली कठिनाइयों का निवारण करने का प्रयास में एकजुटता का परिचय देने की बात पर बल दिया।
मौके पर हजारीबाग जिलान्तर्गत कुल 1382 लक्षित जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को ई-पॉश मशीन का उपयोग एवं खाद्यान्न का वितरण आदि सभी प्रकार की जानकारी ई-पॉश मशीन के टेक्नीशियन नरेश कुमार के द्वारा दी गई। सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को वेइंग मशीन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी रांची से आए तकनीशियन जितेन्द्र कुमार के द्वारा दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी सहायक गोदाम प्रबन्धक, राज्य खाद्य निगम को सप्लाई चैन मैनेजमेंट के तहत खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न का वितरण से संबंधित जानकारी दी जिसमें ई-पॉश मशीन से खाद्यान्न रिसिव करना एवं वितरण करना शामिल है। मौके पर वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत् ई-पॉश मशीन में आईएमपीडीएस का ऑप्शन से खाद्यान्न वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया।
सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को प्रत्येक माह के 15वीं एवं 16वीं तथा 25वीं एवं 26वीं तारीख को चावल दिवस के मनाते हुए खाद्यान्न वितरण करने हेतु निदेश दिया गया। उक्त तिथि को अवकाश रहने पर अगले कार्यदिवस को चावल दिवस मनाने हेतु जानकारी दी गई। सभी पदाधिकारी / जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आधार सिडिंग एवं विथइन इंडिया के तहत् डुप्लीकेट आधार की जाँच की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए जल्द से जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया।
इस दौरान सभी पदाधिकारी / जन वितरण प्रणाली विक्रेता को पेट्रोल सब्सिडी के तहत लाभुकों को जागरूक करने एवं रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु निर्देश दिया गया।
डी०जी०आर०ओ० -सह- अपर समाहर्त्ता, हजारीबाग के द्वारा पीजीएमएस में आने वाले शिकायतों में कमी लाने हेतु आवश्यक कार्य करने हेतु जानकारी दी गई।
पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत् पदाधिकारियों को ससमय खाद्यान्न वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या