Dhanbad News Azad Duniya News
धनबाद: धनबाद जिला प्रशासन की सहायता के लिए हर समय हमारा किन्नर समाज तैयार है जब भी प्रशासन को किसी चीज की भी किन्नर समाज से सहायता लेने की जरूरत पड़ेगी वह हमेशा तैयार हैं । यह बातें अखिल भारतीय किन्नर समाज कि धनबाद जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर ने बताई उन्होंने बताया कि होली जैसे महान पर्व में अगर कोई भी व्यवधान डालती है तो उसे रोकने के लिए हमारा किन्नर समाज भी तैयार है साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि होली का महान पर्व जो आपसी भाईचारा के साथ मनाना चाहिए यह पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह पर्व को सभी को सम्मान करना चाहिए। सुनैना किन्नर ने बताई की किन्नर समाज हमेशा लोगों के साथ खुशियां बांटने का काम करती है इसी के तहत किन्नर समाज खुशियां भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन के साथ देते हुए उसका विरोध करेगी उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि हमारा किन्नर समाज धनबाद जिले में कई स्थानों पर सामाजिक कार्य कर रही है जैसे गरीब बेसहारा लड़कियों का विवाह शिक्षा और अन्य सामाजिक कार्यों में आर्थिक और शारीरिक रूप से मदद कर रही है । उन्होंने कहा कि धनबाद जिला के उपायुक्त महोदय किन्नर समाज को भी धनबाद जिला शांति समिति की कमेटी में शामिल करें और किन्नरों से भी सहयोग की अपेक्षा करें किन्नर समाज हमेशा जिला प्रशासन के साथ रहा है और रहेगा।