धनबाद जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 802 किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के आवेदन स्वीकृत किये गए।
इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड का मुख्य उद्देश्य खेती संबंधी कार्यों हेतु किसानों को कम दर पर ऋण प्रदान करना है। साथ ही सही समय पर ऋण चुकाने से सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि जिले में 97000 से अधिक पीएम किसान योजना के लाभ है। जिसमें लगभग 68000 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड लाभ पहुंचाया गया है। शेष शत-प्रतिशत किसानों को लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इस हेतु जिले में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अब तक 15,233 किसान क्रेडिट कार्ड के नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमे जांचोपरांत अब तक 1969 केसीसी को स्वीकृति प्रदान की गई है। शेष आवेदनों के स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या