Dhanbad News
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।जनता दरबार में टुंडी थाना क्षेत्र के ताराटांड़ से आई रोहिणी देवी ने पति के अज्ञात वाहन द्वारा मृत्यु हो जाने पर मुआवजा राशि को लेकर आवेदन दिया। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने आपदा प्रबंधन के द्वारा मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। उपायुक्त ने इस मामले को आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।इस दौरान गोविंदपुर प्रखंड से आए एक शिकायतकर्ता ने कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु ग्राम पंचायत द्वारा 14वें वित्त आयोग मत की राशि भुगतान नहीं होने के संबंध में उपायुक्त से शिकायत की। उपायुक्त ने आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट), धनबाद जिला संगठन कमेटी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने आम जनता की समस्याओं को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के जरिए प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बताया गया कि आज पूरा धनबाद गंभीर प्रदूषण की चपेट में है, धनबाद जिला का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है, अनियमित विद्युत आपूर्ति और लचर विद्युत सेवा, पीएमसीएच धनबाद की दयनीय स्थिति से आम जनता परेशान हैं। उपायुक्त ने इन सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए।उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या