झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के धनबाद इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज रविवार को धनबाद परिसदन में शौकत खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई , आज का यह बैठक महत्वपूर्ण इसलिए रहा क्योंकि इसमें धनबाद प्रभारी अजीत सिन्हा मौजूद रहे।
धनबाद का प्रभार लेने के बाद यह पहला मौका था जब धनबाद टीम के साथ वह मिल रहे थे,सदस्यों को प्रोत्साहित कर रहे थे ।जिला अध्यक्ष शौकत खान सहित सभी सदस्यों ने बुके देकर जिला प्रभारी का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी ने कहा कि, हमें और भी सशक्त होकर काम करना है। धनबाद में आंचलिक पत्रकारों के ऊपर हो रहे झूठे मुकदमे एवं हमले को सुन्य पर लाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
कुछ दिन पहले भी कतरास में एक पत्रकार को भीड़ ने पीटा था, जिसका झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
जिला अध्यक्ष शौकत खान ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि धनबाद के लिए यह गर्व की बात है कि, प्रदेश स्तर का कार्यक्रम धनबाद को मिलने जा रहा है।
इसके लिए सभी साथियों को मिलकर काम करना चाहिए।
उपस्थित सभी सदस्यों ने अध्यक्ष को भरपूर साथ देने का आश्वासन दिया।
जिला प्रभारी ने धनबाद इकाई में महिला पत्रकारों की बढ़ती भूमिका को देखकर खुशी जाहिर की।
बैठक का समाचार पाकर कुछ वरिष्ठ पत्रकार साथी बैठक में आए एवं जिला अध्यक्ष से अनुरोध किए कि, 22 मार्च को पत्रकारों की एक टीम रणधीर वर्मा चौक पर धरना पर बैठेगी । चुकी, कुछ पत्रकारों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला अध्यक्ष शौकत खान ने उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए भरपूर साथ देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कुछ पत्रकारों ने जे जे ए के सिद्धांतों को समझते हुए सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर
दिनेश गोस्वामी, अमित कुमार, मुकेश सिंह, विमल वर्मा, दिलीप ,मनीष कुमार सिन्हा, पप्पू कुमार पांडे, सुनील भंडारी, तालेश्वर पंडित, पवन कुमार मोदी, धर्मेंद्र सिंह ,राजकुमार सिंह, जितेंद्र कुमार जीतू, आनंद बावरी ,सीताराम ठाकुर ,संतोष कुमार दे, विनोद कुमार मोहाली ,अश्विनी कुमार दुबे ,खुशबू देवी, कलावती मोहली, निशा रवानी, कुलवंत सिंह सलूजा, दीपक कुमार पांडे, फारूक अंसारी, कार्तिक गोस्वामी ,संजय कुमार सिन्हा ,विजय शर्मा , जामताड़ा प्रभारी रुस्तम अंसारी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार झा के अलावा अनेक सदस्य मौजूद रहे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या