Dhanbad News
20 मार्च, धनबाद।
दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय हैप्पीनेस वर्कशॉप १८ वर्ष और बड़े व्यस्क के लिए आज से बैंक मोड़ के सिद्धि विनायक निवास में प्रारंभ। कार्यशाला का नेतृत्व मिडिया कोऑर्डिनेटर व झारखंड स्टेट चिल्ड्रेन टीन्स कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह के साथ टीएओएल प्रशिक्षिका सोनी कुमारी ने किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने ध्यान, प्राणायाम, योगआसन, ज्ञान के साथ साथ दी आर्ट ऑफ लिविंग की फ्लैगशिप लयात्मिक स्वांस की प्रक्रिया सुदर्शन क्रिया सीखा। इस कार्यशाला में कालेज के विद्यार्थी भी भाग ले रहे है, जिन्हे कार्यशाला करने से फायदे होंगे।
आज की कार्यशाला में पिंटू सिंह, अनिल बर्नवाल, गौरी शंकर इत्यादि का योगदान रहा।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या