*नियोजन नीति को लेकर छात्रों ने किया विधानसभा घेराव, 1932 की मांग को लेकर प्रदर्शन उग्र पुलिस ने दागे आंसू गैस*
आजाद दुनिया न्यूज
रांची: झारखंड में छात्र 60 40 नियोजन नीति को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है. बजट सत्र के दौरान पिछले कई दिनों से झारखंड के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बाबत आज विभिन्न छात्र संगठन द्वारा विधानसभा के घेराव कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान पुलिस ने सभी छात्रों को पुराना विधानसभा के पास रोकने की कोशिश की. लेकिन सभी छात्र पुलिस को चकमा देते हुए विधानसभा के बेहद करीब पहुंच गए. छात्रों की ओर से पुलिस पर जमकर पथराव किया गया, जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस का गोला दागा गया.
साथ ही लाठी चार्ज भी की गयी. बता दें झारखंड में छात्र नियोजन नीति को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है. नियोजन नीति को लेकर राजधानी में छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. आज इस प्रदर्शन के दौरान 60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने विधानसभा की ओर मार्च किया. देखते ही देखते काफी संख्या में छात्र विधानसभा के पीछे पहुंच गए. जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. दस प्रदर्शन के दौरान छात्र काफी आक्रोशित दिख रहे थे . इसी लिए आक्रोशित छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को लाठी और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.
मालूम हो कि छात्रों का जुलूस विधानसभा की तरफ कूच किया गया. वहीं 60-40 नाय चलतो के नारे के साथ विधानसभा घेराव के लिए छात्र आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान विधानसभा के समीप बेरिकेडिंग तोड़ने का उग्र छात्रों ने प्रयास किया. इसके बाद आक्रोशित छात्रों को जगन्नाथ मंदिर के पास पुलिस ने रोका. पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद छात्र मैदानी रास्ता पकड़कर विधानसभा के पिछले हिस्से पहुंच गए. वहीं आक्रोशित छात्रों के जुलूस को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
बावजूद इसके छात्र नहीं रूके. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ कर छात्रों को तितर-बितर किया. इधर आक्रोशित छात्रों की तरफ से भी पुलिस पर पथराव किया गया. जिसमें कई पुलिसवालों को गंभीर चोट लगी है. ये छात्र नियोजन नीति को लेकर राज्य के युवा काफी आक्रोशित हैं. अपना विरोध करने के लिए उन्होंने विधानसभा घेराव करने ऐलान किया था. इसके बाद ही राज्य भर से छात्र रांची में जुटे हैं. बताते चलें कि हेमंत सोरेन सरकार नियोजन नीति को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
इसके बाद सरकार की नई नियोजन नीति की घोषणा की जिसमें 60-40 के प्रावधान को लेकर स्थानीय युवाओं में नाराजगी है. बता दें झारखंड के युवा इस नई नियोजन नीति को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस मौके पर रांची उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि छात्रों को रोकने के लिए वॉटर कैनन लगाया गया है. हल्का बल प्रयोग किया गया. इस दौरान छात्रों को उग्र देख कर आंसू गैस के गोले भी दागे गए है. वहीं छात्र नेता जयराम महतो का कहना है कि झारखंड में 60 -40 की नीति नहीं चलेगी. छात्र आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. यह सरकार छात्रों को उलझने में लगी हुई है.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या