Ranchi News Jharkhand news City News
आजाद दुनिया न्यूज
रांची: बजट सत्र के बाद आज शाम चार बजे हेमंत सरकार की पहली कैबिनेट की मीटींग होगी. सी एम के नेतृत्व में हो रहे इस मीटींग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. बता दें इस बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. गौर करने वाली बात ये है कि यह कैबिनेट मीटिंग झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तुरंत बाद की पहली मीटिंग है.
इसलिए संभव है कि इसमें बजट सत्र के दौरान लाए गए मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं सरकार ने बजट सत्र के दौरान जो वादे और घोषणा की है उन घोषणाओं पर भी विस्तार से चर्चा होगी. मालूम हो कि झारखंड बजट सत्र के दौरान नियोजन नीति को लेकर सदन में काफी बवाल मचा. न सिर्फ सदन बल्कि 1932 खतियान के मुद्दे पर सड़क पर भी छात्र संगठनों के द्वारा खूब बवाल मचा था.सड़क से लेकर से लेकर सदन तक के इस हंगामें के बाद हेमंत सोरेन ने सत्र के अंतिम दिन सदन में कहा कि 1932 हमारा था है और रहेगा. मालूम हो कि नियोजन नीति 60-40 को लेकर सरकार विपक्षियों और छात्रों के निशाने पर रही. कयास है कि सीएम हेमत सोरेन के सदन में दिए बयान 1932 है और रहेगा को लेकर भी कैबिनेट मीटिंग में चर्चा हो सकती है.
मालूम हो कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान भी कैबिनेट की मीटिंग हुई थी.इस मीटींग में भी कई अहम प्रस्तावों को स्वीकृति मिली थी. वहीं आज की कैबिनेट की मीटींग अहम है क्योंकि बजट सत्र बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक है. बता दें इससे पहले 15 मार्च को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 40 प्रस्तावों को सरकार ने मंजूरी दी थी. जिसमें मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट समेत कई अन्य प्रस्ताव शामिल थे. वहीं इस बार भी उम्मीद है कि सरकार जनहित से जुड़े कई मुद्दों को स्वीकृति देगी.
दिलीप पाण्डेय की रिर्पोट
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या