धनबाद: धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह सलाहकार समिति के सदस्य रामधारी ने प्रेस बयान जारी कर जानकारी दी कि भारतीय मजदूर संघ का राष्ट्रीय स्तर का अधिवेशन आगामी 7,8, 9 अप्रैल 2023 को तीन दिवसीय अधिवेशन केशव सरस्वती विद्या मंदिर मिर्चा मिर्ची रोड बाईपास थाना के नजदीक पटना में होगा यह 20वां राष्ट्रीय अधिवेशन बिहार की धरती पर दुसरा बार होने जा रहा है, इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए भारतीय मजदूर संघ का सदस्य जोर शोर से लगे हुए हैं इस अधिवेशन के सबसे बड़ी विशेषता यह है कि राष्ट्रीय स्तर का अधिवेशन मुख्यधारा से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी।
रामधारी ने बताया की 7 से 9 अप्रैल तक चलने वाले तीन दिवसीय अधिवेशन के द्वितीय दिन 8अप्रैल को केशव सरस्वती विद्या मंदिर मिर्चा मिर्ची रोड से एक विशाल रैली निकाली जाएगी जो सिटी उच्च विद्यालय मैदान मंगल तालाब पटना सिटी पहुंचकर आम सभा में बदल जाएगी उक्त सभा को राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे।
इस अधिवेशन का उद्घघाटन 11बजे से होगा। इस अधिवेशन की अध्यक्षता श्री हिरणमय पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ करेंगे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रलहाद जोशी केंद्रीय मंत्री संसदीय कार्य एवं कोयला और खान मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि सईद सुल्तान उद्दीन अहमद मजदूर गतिविधि विशेषज्ञ आई.एल.ओ. डी.डब्ल्यू.टी. दक्षिण एशिया स्वागताध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल,सह स्वागताध्यक्ष डा.संजय पासवान होंगे।रामधारी ने बताया कि संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन वैसे समय में हो रहा है जो आज के समय में G-20 का अध्यक्षता भारत देश और L-20 के अध्यक्षता करने का मौका भारतीय मजदूर संघ को मिला है जो संघ के लिए गौरव की बात है I उन्होंने बताया की इस अधिवेशन में संगठित व असंगठित 40 महासंघो से हजारों प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी, श्रमिकों के हितो में कई प्रस्ताव भी पारित होंगे, इस अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यसमिति के पुनर्गठन के अलावे केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की जाएगी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या