Azad Duniya News
रांचीः सरहुल झंडा को जलाने और अपमान को लेकर आज आदिवासी समाज के लोगों ने राजधानी रांची बंद का ऐलान किया है. इसे लेकर आज (8 अप्रैल) आदिवासी समाज के कई संगठनों के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. आदिवासी समाज के कई संगठन एक साथ बड़ी संख्या में आदिवासी महिला और पुरुष सड़कों पर मौजूद है. वे सुबह से ही राजधानी के कई हिस्सों पर इसका विरोध कर रहे है. वहीं, आदिवासी समाज की तरफ से रांची बंद के ऐलान के बाद शहर में सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा इलाकों में जवानों को तैनात किया गया है.
समाज के लोग झंडा को अपमान करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे है. इधर सड़कों पर उतकर प्रदर्शन कर रहे आदिवासी समाज के 50 से अधिक समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्हें पुलिस शाम तक रिहा कर देगी.
आरोपियों को बचाने का काम कर रही पुलिस
सड़क पर उतर कर आदिवासी समाज के लोगों ने शहर के कई रास्तों को ब्लॉक कर दिया है. उनका कहना है कि 24 मार्च को महापर्व सरहुल मनाने के दौरान शहर कई जगहों पर असमाजिक तत्वों ने धार्मिक सरना झंडा का अपमान करते हुए उसे जला दिया था. इससे आदिवासी सरना समाज की आस्था को चोट पहुंची है. समाज के लोगों का कहना है कि सरना झंडा को अपमान करने वाले लोगों के नाम भी पुलिस को बताया गया है बावजूद पुलिस उनपर कार्रवाई करने के बदले उन्हें बचाने का काम कर रही है. लोगों का कहना है कि उन लोगों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करें, पुलिस जबतक उन आरोपियों को नहीं पकड़ती है हम आदिवासी समाज के लोग आंदोलन करते रहेंगे. रांची बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट
सरना समिति द्वारा बुलाए गए बंद के छिटपुट विरोध के बाद स्थिति सामान्य करते हुए जिला प्रशासन ने विरोध कर रहे स्थानीय लोगों को भरोसा देते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख जगहों पर पुलिस की ओर स कड़ी व्यवस्था की गई है. वहीं एसडीएम लॉ एंड आर्डर भी रांची बंद के ऐलान के बाद इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में स्थिति सामान्य है, शहर वासियों को कोई भी दिक्कतें नहीं होगी.
जानें, किन जगहों पर है बंद का असर
राजधानी रांची के कई जगहों पर सुबह से ही बंद का असर दिख रहा है. प्रमुख इलाकों में दुकानें बंद है और सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी कम दिख रहा है. पिस्का मोड़, रातू रोड के ज्यादातर दुकानें बंद दिख रही है करमटोली चौक को लोगों ने जाम कर दिया है. हरमू बाईपास रोड के सेटेलाइट चौक के पास भी लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया. बिरसा चौक को भी पूरी तरह से जाम कर दिया गया है. बिरसा चौक पर लोगों ने टायर जलाकर विरोध किया. कई घंटों तक आदिवासी समाज के लोगों ने बिरसा मुंडा चौक पर सड़क जाम किया. हालांकि जिला प्रशासन ने लोगों को समझाते और आरोपियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए विरोध कर रहे लोगों को वहां से हटाया. इस बीच कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया.
इन जगहों पर बंद का असर नहीं
रांची के आईटीआई बस स्टैंड में रांची बंद के ऐलान के बाद इलाके में समान्य गतिविधि नजर आ ही है. बसें अपनी रूट में चल रही है इलाकों में ऑटो, दुकानें भी सामान्य चल रहे है. शहर के लालपुर- कोकर में भी बंद का असर नहीं है
बता दें, बीते दिन (07 अप्रैल) को आक्रोशित आदिवासी के कई संगठनों ने जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध किया था. वहीं आदिवासी कई संगठनों की ओर से रांची बंद के ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने शहर में करीब 1500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है. इसके अलावे रैपिड एक्सन फोर्स को भी शहर में तैनात किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बज्रवाहन. आंसू गैस की टीम, रंगीन पानी का टैंकर को भी तैनात किया है. इसके साथ प्रशासन की ओर से शहर में निषेधाज्ञा भी लागू किया. जो सुबह 8 बजे से 11ः30 तक ही लागू रखने का ऐलान किया गया था.
दिलीप पांडे को रिपोर्ट
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या