रांची :-रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में झारखंड फोटोग्राफीक एसोसिएशन सेंट्रल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चौथे झारखंड इमेजिंग एक्सपो का सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस अवसर पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु झारखंड के सभी जिलों से आए हुए संस्था को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस तीन दिवसीय एक्सपो में झारखंड सहित ,बिहार ,बंगाल छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा ,उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आए हुए सभी फोटोग्राफर को फोटोग्राफी से संबंधित नई तकनीकों एवं उपकरणों से अवगत हुए। इस एक्सपो में धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव मनीष शाह, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार,सह सचिव रंजीत कुमार गुप्ता,मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल,संजय कुमार,साजिद खान,मंतोष लाल सूरज रवानी,मनोज राठौर सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में फोटोग्राफी की दुनिया नई आयाम स्थापित कर रही है जिसमें आधुनिक उपकरणों एवं तकनीकों का प्रयोग कर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गुणवत्ता को बढ़ाई जा रही है। ऐसे में धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने इस एक्सपो में भाग लेकर नई जानकारियां प्राप्त की ताकि भविष्य में आधुनिक उपकरणों एवं तकनीकों का प्रयोग कर बेहतरीन ढंग से इस क्षेत्र में कार्य कर सकें।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या