Dhanbad News Azad Duniya News City news
उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण
राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंतरिक व्यवस्था का निरीक्षण ईवीएम के रख-रखाव का लिया गया जायजा
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप सिंह द्वारा आज दिनांक 11 अप्रैल 2023 को कोहिनूर मैदान स्थित ईवीएम वेयर हाउस के आंतरिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस खोल आंतरिक व्यवस्था, ईवीएम के रख-रखाव समेत अन्य मानकों का जायजा उपायुक्त द्वारा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने ईवीएम के रख-रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने को कहा।
ज्ञातव्य है कि समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से श्री देबू महतो, कांग्रेस पार्टी से श्री योगेंद्र सिंह योगी, भारतीय जनता पार्टी से श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव, बीएसपी से श्री अभय कुमार, भाकपा से मोहम्मद फिरोज रजा कुरैसी, श्री प्रभाकर प्रसाद समेत वेयर हाउस की ड्यूटी पर लगे कर्मचारी भी उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या