धनबाद निरसा गुरुद्वारा प्रांगण में झारखंड चुनाव आयोग के द्वारा चयनित आईकॉन श्वेता किन्नर का मुस्कान एक प्रयास संस्था के द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया । यह स्वागत समारोह संस्था के संस्थापक ललिता चौहान की अगुवाई में की गई, ललिता चौहान ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर श्वेता किन्नर का स्वागत किया, जे जे ए के जिलाध्यक्ष शौकत खान एवं स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा ने श्वेता किन्नर को पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया l इस मौके पर श्वेता किन्नर ने कहा कि मुस्कान एक प्रयास संस्था जो कार्य कर रही है उस कार्य में अगर सरकार भी थोड़ी सहायता करें तो यह संस्था और अच्छा काम करेगी l कॉरोना काल के समय यह संस्था ने बहुत से मां बहनों भाई की जान बचाने के कार्य किए,इनका प्रयास काफी सराहनीय है हमारा किन्नर समाज यह संस्था के लिए भगवान से प्रार्थना करती कि और आगे बढ़ चढ़कर यह कार्य करें l और समाज की सेवा करें इस अवसर पर मुस्कान एक प्रयास संस्था के संस्थापक ललिता चौहान ने बताया कि आज निरसा की धरती पर एक ऐसे किन्नर का आगमन हुआ है जो झारखंड चुनाव आयोग का आइकॉन चुनी गई है,और इसमें मुझे खुशी है कि आज हमारे कार्यक्रम में श्वेता किन्नर ने पहुंचकर चार चांद लगा दिया है मैं किन्नर समाज का सदा आभारी रहूंगी lमौके पर ललिता चौहान,कलवीर कौर,मनोज कुमार मंडल,रवि सिंह चौहान,दीपक मिश्रा, संजय चौहान,बंदना बाउरी, सांतनु चक्रवर्ती, एवं साथ ही निरसा की सक्रिय महिलाएं मौजूद रहीं।
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या