धनबाद:शहरी क्षेत्र में लगे अवैध पानी कनेक्शन के खिलाफ गुरुवार से नगर निगम ने अभियान चलाया.
अवैध कनेक्शन की जांच काे लेकर प्रत्येक वार्ड में एक-एक टीम गठित की गई है। अभियान की शुरुआत बर टांड क्षेत्र से की गई.
जांच में पाए गए अवैध कनेक्शन काटा गया. नगर निगम के पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अवैध पानी कनेक्शन लिए लाेगाें से कई बार वैध करा लेने की अपील की गई है, लेकिन इसके बाद भी लाेगाें ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। पानी का अवैध कनेक्शन से न सिर्फ लोगों को परेशानी होती है बल्कि निगम के राजस्व का भी नुकसान होता है. अभियान चलाकर ऐसे सभी अवैध कनेक्शन हटाए जा रहे हैं और निरंतर यह अभियान चलता रहेगा.जांच मेंं अवैध कनेक्शन पाए जाने पर उन्हें अवैध काे वैध कराने के लिए जुर्माने के साथ कनेक्शन शुल्क वसूल किया जाएगा.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या