Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
धनबाद : झालसा के तत्वधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद राम शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा शिरकत किया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए न्यायिक दंडाधिकारी अनुष्का जैन ने बताया कि जिले के समस्त प्रखंडों में 30 हजार एक सौ 63 लाभुकों के बीच 21 करोड़ 21 लाख 93 हजार पाच सौ 82 रुपए की सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का वितरण किया गया। इस दौरान धनबाद प्रखंड में दर्जनों की संख्या में लाभुकों के बीच दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल , वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन , आवास योजना, जॉब कार्ड जेएसएलपीएस के माध्यम से साड़ी, बैग आदि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभुकों के बीच वितरण डालसा की टीम सुधीर सिन्हा,हेमराज चौहान डिपेंटी कुमारी गुप्ता , गीता कुमारी एवं प्रखंड के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या