Posted by Dilip pandey
बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता को ईआरए के पत्रकारों ने राष्ट्रीय सम्मान से किया सम्मानित
धनबाद:मंगलवार को इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (ई आर ए) द्वारा कोयला भवन के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता,डायरेक्टर पर्सनल मुरली कृष्णा रमैया, डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन संजय सिंह, डायरेक्टर टेक्निकल उदय ए कोले, डायरेक्टर फाइनेंस आरके सहाय उपस्थित थे। इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन द्वारा सीएमडी समीरण दत्ता को ई आर ए के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें ई आर ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम. अली. राष्ट्रीय सचिव जहांगीर आलम एवं अनिल पांडे ने मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बीसीसीएल के सीएमडी को सामाजिक उत्थान एवं चौमुखी विकास के लिए (आई आर ए) राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। बीसीसीएल सी एम डी समीरण दत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मिडिया समाज का आईना है। खबरों कि विश्वस्नीयता बनाये रखा एक बड़ी जिम्मेदारी का काम है।गलत खबरे प्रकाशित न हो जाए इसपर ध्यान रखना जरुरी है।निष्पक्ष होकर खबरों को प्रकाशित करना ही सच्ची पत्रकारिता है।अगर बी सी सी एल से संबंधित भी कोई खबर होती है और कोई दुविधा हो तो बेहिचक हमसे आकर मिले। सीएमडी ने अपने सम्बोधन में इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन की काफी तारीफ की और उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई समस्या हो तो संवाद करें। डायरेक्टर टेक्निकल संजय सिंह ने कहा कि बीसीसीएल है तो धनबाद है, इसलिए बीसीसीएल के उत्थान में आप लोगों का भी सहयोग हमेशा मिलता रहे.बीसीसीएल के उत्थान में, मिलजुल कर आगे बढ़े। वहीं (ई आर ए )के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम. अली ने कहा कि इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन की 24 राज्यों में शाखाएं हैं और इस संगठन से जुड़े पत्रकार एक परिवार की तरह है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से एक सौहार्द बनता है और भविष्य में इस तरह का कार्यक्रम आगे भी किया जाएगा। इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री जहांगीर आलम ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है। बीसीसीएल के अधिकारियों को हमारी ओर से हार्दिक बधाई। इसी तरह बीसीएसएल और तरक्की करें और सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण योगदान निभाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनरल मैनेजर पर्सनल विद्युत साहा,जीएम एडमिनिस्ट्रेशन भूषण ,सीएमडी पी.एस. चक्रवर्ती जीएम सेफ्टी आरके निगम पी आर ओ उदयवीर सिंह, चक्रवर्ती,एम अली,जहांगीर आलम, नीरज रावत, नीरज कुमार, अनिल पांडे, एस.कुमार, जहांगीर,विक्रम सिंह, प्रकाश महतो,रविकांत बनर्जी संगठन सचिव, विपिन कुमार, अमित कुमार,अजीत कुमार, रिजवान भाई, गंगा कुमार,विपिन कुमार, सुरेंद्र राम, मोहम्मद सद्दाम,अमित कुमार, आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।