Posted by Dilip pandey
जिला प्रशासन की ओर से जोगता पुलिस ने टाटा स्टील व पेमिया ऋषिकेष पब्लिक स्कूल बांस कपुरिया के सहयोग से बढ़ती सडक दुर्घटना को लेकर सड़क सूरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया गया। पेमिया ऋषिकेश स्कूल से सभी हाथों में तख्तियां लेकर सड़क भ्रमण किया। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले वाहन चालको को रोककर ट्रॉफिक नियमों का पालन करने की शिक्षा दी। भेलाटांड़ मोड़ में पुलिस द्वारा बिना हेलमेट वाले चालक, सीट बेल्ट नही लगाने वाले, तीन सवारी वालो को पुलिस ने गुलाब भेंट कर हर हाल में नियम पालन करने का निर्देश दिया। कहा कि भविष्य में ऐसा न हो कि नियम पालन करवाने के लिए कानुन का सहारा लेना पड़े। जीवन अनमोल होता है, लापरवाही में इसे न गंवाया जाए। इससे परिजनो की भविष्य अंधकारमय हो जाता है। वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे। उससमय मोबाईल फोन पर करने से बचे। बड़े वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करे। थानेदार दिपक कुमार ने बताया कि नियमो की अनदेखी करने के कारण ही सड़क दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। लोगो में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। मौके पर टाटा स्टील कोल के प्रशासनिक हेड भवानी सिंह, सूरक्षा हेड सुजित झा, सूरक्षा अधिकारी विकास काटातिया, टीएसएफ से सिजुआ ग्रुप हेड विपिन चौधरी, संजय कुमार आदि मौजूद थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या