Posted by Dilip pandey
धनबाद: बुधवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम ‘अपना घर’आसन डाबर, कदैया रोड, टुंडी स्थित आश्रम में सेंट्रल माइन प्लैनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट, आर आई- 2, धनबाद ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत आश्रम को बहुत ही नितांत जरूरी 25 आधुनिक, कीड़ों से सुरक्षित, बेहद आरामदायक गद्देदार बेड प्रदान किया। आश्रम में वृद्धजनों के पुराने बेड, फोल्डिंग खाँट काफी चरमराई और खराब स्थिति में हो गए थे।इसी के संबंध में आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी के विशेष आग्रह पर सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट आर आई 2 के क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी रानी कुमारी, महाप्रबंधक (खनन) रविंद्र नाथ सिंह, विभागाध्यक्ष( वित) डी.के. तिवारी, मैनेजर (कार्मिक एवं प्रशासन) जोली भट्टाचार्य, नोडल अधिकारी (सीएसआर) नवीन कुमार, उप प्रबंधक (पर्यावरण) कुमार वैभव, क्षेत्रीय निदेशक (पीए) बृजेश कुमार यादव, सीनियर क्लर्क दिलीप दत्ता, मणिलाल कुमार ने सीएमपीडीआई के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व तहत आश्रम पहुंचकर 2 लाख 80 हजार कीमत की मजबूत, टिकाऊ एवं बेहतरीन बेड प्रदान किया एवं वृद्धजनों की सुध बुध ली। इस अवसर पर लालमणि प्रबंधन ने सभी सीएमपीडीआई के अधिकारियों को शॉल ओढाकर, आश्रम का स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया। सेंट्रल माइन प्लैनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट आर आई 2 धनबाद के क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार सिन्हा ने कहा सीएमपीडीआई बहुत मजबूती के साथ लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के आदरणीय वृद्ध माताओं पिताओं को सेवा प्रदान करने के लिए खड़ा है। अभी सीएसआर के तहत इन्हें 25 बेड प्रदान किया गया है तथा भविष्य में सीएमपीडीआई के तरफ से और भी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। महाप्रबंधक रविंद्र नाथ सिंह ने कहा आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी एवं आश्रम मैनेजमेंट की टीम को वे हार्दिक बधाई देते हैं कि अपना घर व्यापार छोड़ के वृद्धों के सेवा के जुनून में इनकी खाने-पीने, रहने एवं सारी सुविधाओं की वस्तुओं की जुगाड़ में अनवरत लगे रहते हैं मानव सेवा सब की बात नहीं है यह ईश्वरीय देन ही है जो मानव के लिए इतना उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं सीएमपीडीआई यथासंभव लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम को भविष्य में मदद करते रहेगी। डी.के. तिवारी विभागाध्यक्ष वित्त ने कहा हम सीएमपीडीआई टीम का आश्रम से एक गहरा नाता हो गया है और यहां कर सेवा करने के लिए हम सभी तत्पर रहते हैं। पहली बार आश्रम आई मैनेजर मैनेजर ,(कार्मिक एवं प्रशासन) जोली भट्टाचार्य ने कहा कि एकदम दुनिया से अलग जगह में आ गई हूं और वृद्ध जनों से नीला सच्चा अपनापन और आशीर्वाद बहुत ही अच्छा लगा। आश्रम की माताओं एवं पिताओं के साथ मिलन सुखद अनुभूति का शब्दों में व्याख्यान नहीं किया जा सकता। आश्रम में वृद्धजनों का खास रखने वाले ओमकार मिश्रा ने कहा आज आश्रम की वृद्धजनों के आराम सुविधा के लिए लिए बहुत खुशी का दिन है 25 नये बेड लगने से आश्रम का हर रूम सुंदर, साफ- सुथरा व्यवस्थित लग रहा है। पूरा दिन आश्रम में सीएमपीडीआई की टीम ने वृद्ध माता-पिताओं के साथ बिताया और बीते हुए इस पल को एक अच्छा दिन,अच्छा समय बताया और शीघ्र सेवा में उपस्थित होने का भावुकतापुर्ण कर रवाना हुए। आश्रम के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में समाजसेवी ओंकार मिश्रा और आश्रम के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता प्रशांत वर्मा का सक्रिय योगदान था।