Posted by Dilip pandey
धनबाद: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण एकता मंच परासी के द्वारा 10 सूत्री मांगों को लेकर के जी सप्रिट एल एल पी फैक्ट्री के मुख्य द्वार के सामने हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरना में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह जी के अगुवाई में हजारों की संख्या में युवा, महिला व पुरुष ने गोविंदपुर परासी में निर्मित फैक्ट्री का घेराव किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष शरीफ अंसारी ने की ओर संचालन अनवर अंसारी ने किया शरीफ अंसारी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सर्व प्रथम जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह जी का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। फिर जुलूस की शक्ल में लोगों ने नारा लगाते हुए फैक्ट्री का घेराव किया इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह जी ने कहा की स्पीरिटस एल एल पी गोविंदपुर परासी में मानव जीवन को प्रभावित करने वाले पदार्थ निर्माण करने वाली फैक्ट्री का निर्माण होना है ऐसे में मानव मूल्यों को ताख पर रख कर हम फैक्ट्री के निर्माण नहीं होने देंगे हम ग्रामीणों के स्वास्थ,शिक्षा, रोजगार और मुख्य मांगो पर ध्यानाकर्षित करते हुए 10सूत्री मांगे है जिसे ग्रामीण के हक के लिय पुरा करना ही पड़ेगा।हमें बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि वर्तमान सरकार जिन्हें अंबानी जैसी कंपनी चला रही है जिसे समाज हित से कोई लेना देना नहीं है रिलायंस कंपनी देश में सीएसआर के तहत पानी तक नहीं पिलाती क्योंकि वो भाजपा को चंदा देती है पर कांग्रेस ने ऐसे ऐसे उद्योपतियों का साथ दिया जैसे टाटा वो अपनी कमाई का 65%समाज हित में खर्च करती है इन बातों को युवाओं को समझना होगा उन्हे आगे आना होगा धनबाद जिला कांग्रेस का हर सिपाही गोविंदपुर परासी के आम जनमानस के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा जहां ग्रामीणों का पसीना बहेगा वहां संतोष सिंह अपना खून का एक एक कतरा बहाने से पीछे नहीं हटेगा अविलंब ग्रामीणों की मांग पर अगर मैनेजमेंट तैयार नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा*। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविंदपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार हाड़ी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है प्रबंधक इस पर अभिलंब ग्रामीणों के साथ सफल वार्ता करें अन्यथा हम लोग गांधीवादी जरूर हैं लेकिन ग्रामीणों के हक अधिकार के लिए सुभाष चंद्र बोस एवं भगत सिंह के रास्ते पर भी चलकर ग्रामीणों के हक अधिकार को दिलाने का काम करेंगे कंपनी गैराबाद खाते की जमीन को अतिक्रमण कर अपना व्यवसाय चला रही है और यहां के ग्रामीणों को दरकिनार करना चाहती है ऐसे में कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और इसका जोरदार तरीके से आंदोलन करेगी।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इरफान खान चौधरी, डेविड उर्फ सोनू सिंह, गुड्डू खान, इंटक के जिलाध्यक्ष अशोक मोदक, सोनू अंसारी, मनोज कुमार हाड़ी, शाहरुख साहब, अरविंद कुमार सैनी, शरीफ अंसारी, तारिक अनवर, अजहर अंसारी, अनवर अंसारी, सद्दाम हुसैन, सुजीत रवानी, बबलू बावरी, नंदलाल बावरी, नरेश बावरी, आशुतोष बनर्जी, शरद गोप, चंद्रमोहन गोप, हारुन अंसारी, नासिर हुसैन, इकबाल शेख, गुलफाम अंसारी, बबलू मरांडी, पोरेस महतो, निर्मल महतो, अबुल कलाम, विक्की खान, सज्जाद हुसैन, बलराम बावरी, शाहिद शेख, मुमताज अंसारी आदि हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या