Dhanbad posted by Dilip pandey
धनबाद :- डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर में समर केम्प का समापन हुआ. आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोर्ट्स, डांस एंड म्यूजिक पर समर कैम्प आयोजित किया गया. इस कैम्प में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रोबोटिक पर भी बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमे अटल टिनकेरिंग लैब के शिक्षक बालकिशोर सिंह ने बच्चों को रोबोटिक एवम नई तकनीकी शिक्षा की जानकारी दी. रोबोटिक्स केम्प पर विद्यालय के 65 बच्चों ने भाग लिया. विद्यालय के शिक्षक बीके सिंह ने बताया कि आगे दिनों में बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विभिन्न तकनीकी शिक्षा जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिज़ाइन थिंकिंग जैसे विषय की भी जानकारी एवं प्रशिक्षण दी जाएगी. विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने विशेष प्रशिक्षण के लिए विद्यालय के शिक्षक सचिन कुमार एवं बी के सिंह का विशेष रूप से धन्यवाद दिया. उन्होंने दोनों शिक्षकों की हौसला अफजाई करते हुए कहां की इन दोनों शिक्षकों के कुशल नेतृत्व में एवं मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चे स्कूल स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन करते रहे हैं इन दोनों शिक्षकों के अथक प्रयास से ही बच्चे अपने आप को उत्साहित महसूस करते हैं उन्होंने आशा व्यक्त किया कि विद्यालय के शिक्षक भी इसी तरह से बच्चों के साथ तालमेल बनाकर अगर कार्य करें तो कोई भी कार्य निष्फल नहीं होगा विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने छात्रों को शुभकामनाएं दिए.इस कैम्प को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या